कभी #परिवारवाद का आरोप लगाते हो
अब परिवारवाद के समर्थक बने हो
कभी #आज़म खान को गाली देते हो
अब पूरी भाजपा जिसने किताब और बकरी चोरी के मुकदमे लिखाये को आज़म खान से एकाएक #सहानभूति होने लगी
#बात केवल इतनी सी है कि तुमको हमारे मेहबूब नेता को अकेला और कमज़ोर करने की साजिश रचना है
लेकिन हम समाजवादी अपने नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी के साथ खड़े है ये समाजवादी लोग है ये #डरते टूटते नही है
#अखिलेश यादव ज़िंदाबाद
देश मे गैर भाजपा, गैर कोंग्रेसी, #तीसरा मोर्चा तैयार हो रहा है इस मोर्चे मे वो राजनीतिक दल है जो 200 सीट ऐसी है देश भर मे जिसपे भाजपा का प्रभाव या तो नहीं है या ना के बराबर है जहाँ भाजपा है वहाँ मोर्चा मज़बूती से लड़ेगा
कांग्रेस को स्पष्ट सन्देश है की मोर्चे मे शामिल हो सकती है लेकिन मुख्य भूमिका या उनका नेतृत्व नहीं होंगा
आम चुनाव #2024