अंधेरो से उजाले फरियाद करते हैं, मगर फिर भी अंधेरे रह ही जाता है कभी हमारे मन मे कभी हमारे दिल में...…..
मोमबत्ती जलकर भी अपना अस्तित्व खत्म कर लेती है
मगर जहां का अंधेरा नहीं मिटा सकती....
अंधेरो से उजाले फरियाद करते हैं, मगर फिर भी अंधेरे रह ही जाता है कभी हमारे मन मे कभी हमारे दिल में...…..
मोमबत्ती जलकर भी अपना अस्तित्व खत्म कर लेती है
मगर जहां का अंधेरा नहीं मिटा सकती....
कभी कभी हमारे सामने ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है
जिसकी पीड़ा केवल हमारा मन जानता है ऐसे स्थिति में जब
मन के भाव व्यक्त नहीं कर पाते तब हमें केवल प्रभु का सहारा होता है इसलिए हर परिस्थिति में हमें प्रभु को नहीं
भुलना चाहिए.......
🙏🙏🌹 राधे राधे 🌹🙏🙏