With the signing & operationalisation of the historic India-UAE Comprehensive Economic Partnership Agreement our exporters get huge market access to UAE & other Arab & African nations. This game-changing agreement will enable stronger integration with global supply chains.
Reached Bangkok,Thailand to attend the 78th Session of UNESCAP.
Warm reception by H.E. Smt. Suchitra Durai, Ambassador of India to Thailand at Bangkok Airport. Looking forward to the Session & meetings scheduled thereafter!
Delighted to be a part of the Inaugural Session of the 3rd International Tea Day event on May 21, 2022. UNGA designated May 21 as International Tea Day on India’s recommendation.
On the occasion of 3rd International Tea Day I wish all the stakeholders of the Indian Tea Industry and urge them to take steps in order to take the Indian Tea Industry to newer heights.
ग्रामसभा रैकरी, राजगढ़ मीरजापुर निवासी स्व. रामदत्त वकील जी का कुछ दिन पूर्व हार्ट-अटैक से देहांत हो गया था, आज उनके घर जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदनायें प्रकट की |
ग्रामसभा रैकरा, बघौड़ा राजगढ़ मीरजापुर निवासी श्री आत्माराम सिंह जी की सुपुत्री की शादी समारोह स्थल रविंद्रम वाटिका, भावा बाज़ार जाकर बेटी को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी |
कार्यक्रमों की अतिव्यस्तता के कारण कल ग्रामसभा कलवारीखुर्द (कलवारी माफ़ी) मीरजापुर निवासी श्री राजनाथ सिंह जी के बेटे के तिलकोत्सव समारोह में नहीं पहुच सकी थी, आज उनके घर जाकर शिष्टाचार मुलाक़ात कर बधाई व शुभकामनाएं दी |
मीरजापुर की ग्रामसभा मधईमार (कलवारी माफ़ी) निवासी श्री रामबाबू सिंह गोंड़ जी की सुपुत्री की शादी समारोह में उनके आवास पर जाकर बेटी को आशीर्वाद एवं परिवार को शुभकामनाएं दी |
चंद्रदीपा कॉलोनी जंगीरोड मीरजापुर स्थित शगुन मैरिज लॉन में आयोजित श्री हरिश्चंद पांडेय जी की सुपुत्री के शादी समारोह में उपस्थित होकर बधाई व शुभकामनाएँ दी।