चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ श्री बिपिन रावत जी का आकस्मिक देहावसान समस्त राष्ट्र के लिए गहरा आघात है। वे मां भारत की रक्षा सेवा में हर क्षण तत्पर देशभक्त थे। उनका सेवाकाल सदैव स्मृतियों में रहकर प्रेरणा देता रहेगा।
मैं श्री रावत एवं हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवानेवाले अन्य सेना अधिकारियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित 🙏🙏
, परिवारजनों को हृदय की संवेदनाएं प्रेषित हैं।