आदरणीय मोतीलाल जी शत्रु और मित्र पर समान भाव, मान-सम्मान में सम रखने वाले थे। युवा मोर्चा के दौरान हमने कई आंदोलन किये, तब वो हमें बुलाते थे और बात करते थे।
आम आदमी के बेहद निकट थे, जिस पद पर रहे उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाया।
सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी, स्व. मोतीलाल जी, जब तक जिये हम सबने उन्हें काम करते हुए देखा।
अत्यंत लोकप्रिय नेता को हमने खोया, मैं उनके चरणों मे श्रध्दा सुमन अर्पित करता हूँ।
सर आरक्षण कब खत्म होगा
सर . जात पात हम नहीं फैलाते
आप और आप के नेता फैलाते जात पात
बोट के लिए. .
अगले चुनाव में बताएगे आप की पार्टी को
कि सामान्य बर्ग के लोगो में कितनी . ताकत है