पीपल प्रचुर मात्रा में प्राणवायु तो देता ही है, साथ ही इसके पत्तों और छाल से अनेक आयुर्वेदिक दवाएँ बनाई जाती हैं जिसके इस्तेमाल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। मेरी समस्त प्रदेशवासियों से भी अपील है कि साल में कम से कम एक पेड़ ज़रूर लगाएँ।
#जब 1984 के सिख नरसंहार के बाद सिखों ने कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा
#तो तुमने कैसे सोचा हम 100 रूपये के पेट्रोल के लिए बीजेपी को छोड़ देंगे
#सर कटा लेंगे हम लेकिन बीजेपी का दामन कभी नहीं छोड़ेंगे✍
#जय#श्री#राम#बीजेपी#नमोः🙏🇮🇳🚩
पीपल का पेड़ ही एक ऐसा प्रकृति कि देन है जो २४ घंटे ऑक्सिजन देते रहता है और कार्बन डाइऑक्साइड सोखते रहता है इसीलिए हर नगर ,हर डगर पर पीपल का पेड़ लगाये और मानवता हित में सेवा करें , जय हो मामाजी 🌷🙏🌹🚩🚩🇮🇳🇮🇳