परमात्मा कहां और कैसे मिल सकता है...
परमात्मा प्राप्ति के लिए पूजा पाठ, दुआ, प्रार्थना, नाम जप, मंत्र जाप दिन भर करते रहना कभी भी उतना प्रभावी नही हो सकता, क्योंकि वो मन में घटने वाली प्रक्रिया ही हो जाती है। भाव के साथ पूजा, मंत्र, नाम जप, दुआ का महत्व है। ईश्वर का अपनी अपनी भाषाओं में नाम पुकार लेने भर से कोई भला नही होता।
अक्सर पहले के लोग अपने बच्चो के नाम भगवान के नाम पर रख देते थे, उन्हे