मन को छोटा मत कर🌷
🌹🌹🌹🌹🌹सम्मुख है आकाश,
बस छूने को चाहिए 🌺
🌻🌻 🌻 🌻🌻 थोडा सा विश्वास,
हर मंजिल मिल जायेगी🍀
🪴🪴🪴🪴🪴अगर ले मन में ठान,
क्षमता जो हम में छिपी है🙏
🌴🌴🌴🌴🌴उसको पहेचान लो!!
मकर संक्रान्ति भारत का प्रमुख पर्व है। पूरे भारत और नेपाल में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है। वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है, इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है तमिलनाडु में इसे पोंगल नाम से प्रसिद्ध है
🙏🙏
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं
मुरुदेश्वर दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में उत्तर कन्नड जिले के भटकल तहसील स्थित एक कस्बा है। ’मुरुदेश्वर’ भगवान शिव का एक नाम है। यहाँ भगवान शंकर की विश्व की दूसरी सबसे ऊँची मूर्ति स्थित है। यह कस्बा अरब सागर के तट पर स्थित है और मंगलुरु से १६५ किलोमीटर दूर अरब सागर के किनारे बहुत ही सुन्दर एवं शांत स्थान पर बना हुआ है। मुरुदेश्वर सागरतट, कर्णाटक के सब से सुन्दर तटों में से एक है।.
समझे बिना किसी को पसंद मत करना
और समझे बिना किसी को खो भी मत देना । मोह हृदय में होता है शब्दों में नहीं और क्रोध शब्दों में होता है हृदय में नहीं ।🌺🌺🌺
एक जलते हुए दीपक से हजारों दीपक जलाए जा सकते हैं , फिर भी उसकी रौशनी कम नहीं होती है , ठीक उसी तरह खुशियां बांटने से कम नहीं होती हैं बल्कि और भी बढ़ती हैं .🌴🌴🌴🌴🪴🌹🌻🌺🌷
🙏🚩जय श्री राम 🚩🙏
लोहे को कोई नष्ट नहीं कर सकता बस उसका जंग उसे नष्ट कर सकता है
इसी तरह आदमी को भी कोई और नहीं बल्कि उसकी सोच ही नष्ट कर सकती है " सोच " अच्छी रखो निश्चित अच्छा ही होगा ।
पलानी में भगवान मुरुगन की प्रतिमा का निर्माण बोगर मुनि ने किया था और साथ ही यह प्राचीन तमिल संस्कृति के 18 महानतम सिद्धो में से एक है। मंदिर के दक्षिण-पश्चिम गलियारे में हमें मुख्य देवता की मूर्ति भी देखने मिलती है।
यह मंदिर भूमिगत सुरंग से होकर पहाड़ी के बीच की एक गुफा से जुड़ता है, जहाँ भोगर मुनि ध्यान लगाते थे। पलनी तमिलनाडु में स्थित है।