सिंधिया जी, नमस्कार, हमारी आवाज़ को आपके सहयोग की जरूरत है।हम महिलाएं आकाशवाणी इंदौर में महिला सभा कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं हैं।पर प्रसार भारती के निर्णय ने हमसे हमारा रोज़गार छीन लिया है।अब केवल एक दिन काम करने का मौका मिला है। जिससे हमारी आर्थिक स्थिति गड़बड़ हो गई है। हमारे केन्द्र के सभी कार्यक्रम भोपाल को द दिये गये हैं। जिससे हमारा रोज़गार छीन लिया गया है।अब क्या करें? आकाशवाणी इंदौर से क्षेत्रिय कार्यक्रम बंद कर दिया गया है। हमारी समस्या का समाधान करने की कृपा करें। धन्यवाद।