तमिलनाडु के कुन्नूर में एक सैन्य हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का दु:खद समाचार मिला।
इसमें सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत जी समेत सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
#BipinRawat
💌 स्वच्छ भारत स्वच्छ एकता ना हिंदू रहे न मुसलमान रहे सबके दिलों में मोहब्बत के जज्बात रहे एक मिसाल कायम हो हम सभी हिंदुस्तानी हर धर्म को मिला कर एक साथ रहे 🙏 जय हिंद
मै भारत बर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूं यहाँ की चांदनी मिटटी का ही गुड़गान करता हूँ मुझे चिंता नहीं हे स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा ही कफ़न मेरा बस यही अरमान दिल में रखता हूँ
|| मैं धन्यवाद देती हूँ देश-विदेश के मेरे सभी भाई-बहनों का जिन्होंने राखी के दिन मुझे याद रखा। आप सभी की शुभकामनाएं हम तक पहुँच चुकी हैं। दिल से आभार ||
इन जांबाज दिव्यांगों के नाम है - महेश नेहरा, उत्तराखंड के अक्षत रावत, महाराष्ट्र के पुष्पक गवांडे, हरियाणा के अजय कुमार, लद्दाख के लोब्सांग चोस्पेल, तमिलनाडु के मेजर द्वारकेश, जम्मू-कश्मीर के इरफ़ान अहमद मीर और हिमाचल प्रदेश की चोन्जिन एन्गमो- श्री @narendramodi#MannKiBaat
सब दिन मिथिले में रहू सदा के लिए हम. प्रार्थना करता हूं हे भोले तुम्हारी शरण. रखना मेरा भी तुम धर.म ब्राम्हण का. का र म. श्री राम जी के चरण. लगाकर अपना मन. मिथिले में. रहकर लगाया. सत्संग
जब कोई मुझसे मेरे जन्मदिन गए सदियों होने के बाद जो महान लोग आके पार्टी मांगते ना सच में ऐसा मन करता के बोलू हा आजा पीछले जन्म की भी रह गई तो वो भी लेले😅😂😂
ट्युसन के बाहर बैठ कर इंतजार करता हूँ हर साम तेरा तुझपर है इलज़ाम मेरा लो कर लिया एक तरफ़ा प्यार तो दिल को यह इलजाम मिला नै सो चूका बच्चो के नाम उसको पता नहीं था नाम मेरा 💔💔💔