तुलसी नर क़ो के बड़ो ::: समय बड़ो बलवान ! काबा लूटी गोपिका : वोई अर्जुन वोई बान !! हाथी जब करवट लेता है तो उसे करवट बदलने में बहुत ताकत लगानी पड़ती है ! समय बहुत बड़ा हाथी है ! जब त्याग तपस्या संकल्प के परिपक्व होने का समय आता है तो पाताल तोड़कर ऊर्जा के भंडार बाहर आते है तथा अपनी प्रचंड ऊर्जा ( जो सदियों तक बेसहारा लोगो के गगनभेदी चीत्कारों , बर्बर तरीके से जुल्मों सितम से त्राहि माम् करते २ जमीं की गहराइयो में दफ़न थी ) से चक्रवातों की दिशा बदल देते है ! जो कभी पार्टी के नाम से ***