प्रेम ने मृत्यु से पूँछा कि .....
”मुझे सब चाहते हैं पर तुमसे नफरत क्यों करते हैं ??”
मृत्यु ने कहा कि ....
”तू एक छल है, दिखावा है और मैं एक सत्य हूँ
और सत्य हमेशा कड़वा होता है !!!”
🙏🏻जय श्रीराम, जय कृष्ण जी, जय शिवजी🙏🏻
🙏🏻🍁ॐ हनुमंतेय नमः🍁🙏🏻
पत्थर में भगवान हैं,
यह समझाने में धर्म सफल रहा पर
इंसान में भी भगवान है,
यह समझाने में धर्म आज भी असफल है..
ॐ नमः शिवाय #harharmahadevॐ🔱#बुद्धपुर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें 🙏🏻🌺🙏🏻
#buddhapurnima2022
दुनिया भगवान को पूजती है
पर भगवान तो माँ को ही पूजते हैं..
क्योंकि
एक माँ ही तो है जो
ख़ुशी ख़ुशी मौत से लड़कर
एक इंसान को जन्म देती है...
मेरी 💙माँ💙
#mothersday2022#happymothersday❤️🌈#मातृदिवस की हार्दिक शुभकामनायें
ये हैं कलयुग के ”मामा मारीच”
जो अपना भेष बदल-बदल कर जनता का भक्षण करते हैं...
भगवान भी इनके छलावे में आ गए थे हम तो इंसान हैं ..
अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर भगवान ऐसे लोगों को पहचानने की शक्ति प्रदान करें ..
जय बजरंगबली 🙏🏻🙏🏻
कई युद्ध ऐसे भी होते हैं जहाँ
हारना ही अपनी विजय होता है.
जैसे गृहयुद्ध..
🙏🏻🌺ॐ नमः शिवाय🌺🙏🏻
#हर_हर_महादेव#harharmahadevॐ🔱
💐🌱शुभप्रभात🌱💐
भगवान शिवशम्भु की कृपा आप सभी मित्रों पर
बनीं रहे ..🙏🏻🍁🍁🙏🏻
पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट ’नमो घाट’ बन कर लगभग तैयार हो गया है.
घाट पर सूर्य और गंगा को प्रणाम करतीं तीन जोड़ी हाथ की आकृतियों के कारण इसे
’नमो घाट’ का नाम दिया गया है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस घाट का
पीएम मोदी जल्द ही उद्घाटन करेंगे.
#namo#new_india#sanatandharma🕉️🚩🚩#pm_mere_desh_ka_abhiman#ourpridemodi
🙏🏻🌿🌺🌿हर हर महादेव🌿🌺🌿🙏🏻