हमने भारत में एक Strong और Resilient, Responsible Democracy की पहचान बनाई है। उसको बीते 8 साल में हमने लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनाया है।
- प्रधानमंत्री श्री narendra modi जी
आज प्रातः काल शास्त्री भवन में केंद्रीय संसदीय कोयला व खान मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी जी , राज्यमंत्री श्री रावसाहेब दादाराव दानवे जी व अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सहभागिता आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के काउंटडाउन दिवस समारोह में भाग लिया। #Yoga#InternationalYogaDay
अरुणाचल प्रदेश में प्रवास के दौरान नामसाई में अरुणाचल यूनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में भाग लेकर आज़ादी का अमृत महोत्सव कालखंड के महत्व व आगामी अमृत काल में युवा पीढ़ी की प्रभावी भूमिका को लेकर विस्तृत संवाद किया।
स्वच्छ भारत मिशन- शहरी के तहत 62.65 लाख व्यक्तिगत शौचालय और 6.21 लाख सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।
शहरों में 89,650 वार्डों में से 87,094 वार्डों में घर-घर जाकर 100% कचरा एकत्र किया जा रहा है।
#SwachhBharatMission
अरुणाचल के आकांक्षी ज़िले नामसाई प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संवाद करके संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री सुजाना नामचून जी व अन्य वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ उपस्थित रहे।
॥ बुद्धम् शरणम् गच्छामि ॥
॥ धम्मम् शरणम् गच्छामि॥
॥ संघम् शरणम् गच्छामि ॥
आइए, हम सभी तथागत बुद्ध के सिद्धांतों को जीवन में आत्मसात कर सामाजिक समरसता व मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने में अपना अहम योगदान दें।
#Buddha