हम अपने हक़ से जियादा नज़र नहीं रखते
चिराग़ रखते हैं, शम्सो-क़मर नहीं रखते।
हमने रूहों पे जो दौलत की जकड़ देखी है
डर के मारे ये बला अपने घर नहीं रखते।
#अमिताभ_त्रिपाठी ’अमित’
#जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं💐
#काव्यकृति✍️
सौख्य सिन्धु, दीनबंधु को हमारा नमन हो,
कल्याणकारी, विश्व त्राता को हमारा नमन हो।
शिव शांति के, प्रभु मूल उद्गम, को हमारा नमन हो,
मोक्ष सुख दाता, विधाता को हमारा नमन हो..!!
~ डॉ मृदुल कीर्ति
"आंख के अंधे को दुनिया नहीं दिखती, काम के अंधे को विवेक नहीं दिखता, मद के अंधे को अपने से श्रेष्ठ नहीं दिखता और स्वार्थी को कहीं भी दोष नहीं दिखता।"
~ चाणक्य
हमारे संचय में था दान, अतिथि थे सदा हमारे देव,
वचन में सत्य, हृदय में तेज, प्रतिज्ञा मे रहती थी टेव।
वही है रक्त, वही है देश, वही साहस है, वैसा ज्ञान
वही है #शांति, वही है शक्ति, वही हम दिव्य आर्य-संतान।
~ जयशंकर प्रसाद
सौख्य सिन्धु, दीनबंधु को हमारा नमन हो,
कल्याणकारी, विश्व त्राता को हमारा नमन हो।
शिव #शांति के, प्रभु मूल उद्गम, को हमारा नमन हो,
मोक्ष सुख दाता, विधाता को हमारा नमन हो..!!
~ डॉ मृदुल कीर्ति
प्रात: ओझल हो जाता जग,
भू पर आता ज्यों उतर गगन।
सुंदर लगते फिर कुहरे से
उठते-से खेत, बाग़, गृह, वन।
बगिया के छोटे पेड़ों पर
सुन्दर लगते छोटे छाजन,
सुंदर, गेहूँ की बालों पर
मोती के दानों-से हिमकन।
~ सुमित्रानंदन पंत
#सुहानी_भोर🌄#काव्य_कृति✍️