#आजाद_हिंद_फौज मेरे देश के महानायक क्रांति कारी वीर आजाद हिन्द फौज के महानायक
आदरणीय श्री सुभाषचन्द्र बोस की १२५ वीं जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई
भारत मां के वीर सपूत जय हो।।
विचार मन का भाव है भाव भगवान की शक्ति है। हनुमान जी के जन्मदिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई।स्वर्ग से सुन्दर मर्यादा का पथ
सेवा समर्पण सद्भाव त्याग।
जय जय राम जय श्री हनुमान।।
आप सभी को नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई।
नववर्ष का शुभारंभ हो गया है
सचेत रहना
अनाचार अत्याचार व्यभिचार से
न्याय के अधिपति शनिदेव ने इस संवत्सर की कमान संभाल ली।
न्याय भी होगा और अन्याय का दण् ड भी।।
जय श्री राम
ना हिन्दू सोया ना निष्क्रिय हुआ
लगता तो ऐसा हैकि
दशकों से हिन्दू को संस्कार संस्कृति धर्म कर्म और राष्ट्र भ़ाव भाषा से कोसों दूर ऐसी परिस्थिति में ढकेल दिया कि इसे सिर्फ रोज़ी रोटी मकान घर परिवार से ऊपर की सोच मानो विलोपित हो ग ई हो
मानसिक शारीरिक बोद्दिक क्षमता से विकलांग हो गई सोच को अब जब दिशा मिली तो यह पुनः जाग उठा।
जगा हुआ भी सोया हुआ था जगाने वाले के अभाव में
जय श्री राम
युग चाहे आज कलियुग है किन्तु?
ये मान कर चलिए
प्रकृति और परमात्मा उसी मानव का साथ देते हैं
जो
मानव मार्ग की निषेधता को मानकर सापेक्षता के सिद्धांत पर मार्ग पर चलता हो।
जय श्री राम
*********"****आजादी*********
इतिहास का एक कागज नहीं
भविष्य के लिए सीख है
ये ना भूलें
और वो भी ना भूलें
आप का एक कदम भावी भविष्य के लिए
भावी भविष्य की राहें
निर्धारित करेगा।
वन्देमातरम
सन उन्नीस सौ सेतालीस की वह रात
देखी नहीं
और देखी भी हो तो याद नहीं
शब्दों में सुनी
सुनकर ही रुह शरीर कांप जाता है
तो
जिन पूर्वजों में बिती होगी उन्हें ना भूल जाना
जय हिन्द वन्देमातरम
अपने पूर्वजों की पीड़ा को ना भुलें इनके शरीर का एक एक टूकड़ा लहू का एक एक बूंद आज आप को याद कर रहा है।
आजादी कोरे ?नारो का प्रतिफल नहीं
प्राणो की आहूति है।
जय हिन्द वन्देमातरम