TMCनेता व ममता सरकार मे मंत्री #सिद्दीकुल्लाह चौधरी ने विवादित बयान देते हुए कहा है कि बंगाल मे कोई गौकशी को नही रोकवा सकता, यानि गौकशी होती रहेगी ममता सरकार मे,
सिद्दीकुल्लाह ने बयान उस वक्त दिया जब मालदा मे रैली को सम्बोधित करते हुए UPके CMयोगी ने कहा कि अगर BJPकी सरकार बनी तो बंगाल मे तत्काल गौहत्या पर रोक लगाया जाएगा,
ममता दुर्गा पंडाल पर, दुर्गाप्रतिमा विसर्जन पर रोक लगा दिया मुहर्रम केलिए🤔
सायद आप भूल गयें
किसी ने कहा था काश्मीर में 370, 35Aनही हटेगा, हटेगा तो खुन की नदियां बह जायेगा काश्मीर में
हट गई 370, 35Aभी सायद आप सुन रहे हैं, देख रहे हैं
ये सब मोदी सरकार के शासन है कोई भी मुमकिन नहीं।
सिर्फ जनता साथ दे
कोई भी मुमकिन नहीं।
इसलिए परिवर्तन जरुरी है गो हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना है ..वोट बैंक की राजनीती पश्चिम बंगाल में खत्म होगी .
टोल. कटमणि जो टी. म. सी की सरकार
ओर उसके गुंडे चला रहे हैं !सब खत्म . ओर कानून का राज आयेगा !
गौ माता सनातन धर्म की अनमोल ईश्वार का मनुष्य के लिये वरदान है
इसलिये ईश्वर के वरदान को चुनौती देना य नष्ट करना मानव के लिये किसी अभिशाप से कम नहिं होगा