आदिवासी नेता द्वारा हिंदुओ के खिलाफ आए दिन बेतुके बयान आते रहे हैं।
आश्चर्यजनक बात ये है कि हेमंत सरकार की तरफ से भी ऐसी ही बाते सामने आती हैं। झारखंड के CMहेमंत सोरेन भी अब हिन्दूओ मे#फूट_डालो_राज_करो की नीति पर चल रहे हैं।
हेमंत अपनी इसी नीति पर चलते हुए अब ये तक कह दिया है कि आदिवासी हिन्दू होते ही नही।
हेमंत सोरेन इसके जरिए अपने वोट बैंक को मजबूत करने की नीति के तहत तुष्टीकरण कर रहे🤔🤭
#भारत_की_चर्चा
आदिवासी वह पुराने भारतीय है ,जो राजसत्ता परिवर्तन होने पर व राजधर्म परिवर्तन होने पर जंगलो मे शरण लेकर अपने धर्म की रक्षा करते थे !! #राज