पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी शनिवार को BJPअध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति मे BJPमे शामिल हो गए।
उन्होने BJPमे शामिल होने को सुनहरा पल बताया।
उन्होने ममता पर हमला करते हुए कहा कि एक पार्टी के लिए परिवार सर्वोपरि है और हमारे लिए देश सबसे पहले हैं।
उन्होने कहा कि बंगाल की जनता भ्रष्टाचार और हिंसा से परेशान हैं और उसे इससे निजात BJPही दिलायेगी😍
...