UPमे श्रमिको के बच्चो को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रत्येक मण्डल मे बनने वाले #अटल_आवासीय_विद्यालय मे कक्षा 6से 12तक फ्री शिक्षा दी जाएगी।
श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष मे विद्यालय निर्माण के लिए 270 करोड़₹ के बजट का प्राविधान किया है,
समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे व्यक्ति के सर्वागीण विकास के लिए योगी सरकार की ये योजना संकल्पित है😍🙏