
Yogi Adityanath
@myogiadityanath
मैं, ममता दीदी से यह कहना चाहता हूं कि यदि आप अपना गुस्सा बंगाल में 10 वर्षों से व्याप्त भ्रष्टाचार तथा TMC की गुंडागर्दी पर उतारतीं तो बंगाल का हित भी होता और लोग आपको सम्मान भी देते। लेकिन आपने इस पर ध्यान नहीं दिया, अब बंगाल की जनता TMC से पूरी तरह से मुक्ति चाहती है।